English
 
 
 
Home About us Products Code of Conduct Membership Financials Career Contact us
 
 
 
  • जमा
  • विशेष योजना
  • एचीवर्स पेंशन योजना
  • बांड
सावधि जमा योजना
अवधि सामान्य ब्याज ब्याज (वरिष्ठ नागरिक / महिलाये / पेंशनर  )
3 माह 7.50% 8.50%
6 माह 8.50% 9.50%
9 माह 9.50% 10.50%
1 वर्ष  12.25% 13.25%
2 वर्ष  12.75% 13.50%
3 वर्ष  13.50% 13.75%
4 वर्ष  14.00% 14.25%
5 वर्ष  14.50% 14.75%

50 वर्ष एवं अधिक आयु के निवेशक महिला, विकलांग सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, केंद्रीय एवं राज्य सरकार के कर्मचारी समस्त बैंक एवं बीमा क्षेत्र के कर्मचारी , सार्वजनिक सरकारी एवं अर्द्धसरकारी उपक्रम के कर्मचारी किसी भी सहकारी संस्था में कार्यरत स्थानीय निकाय के कर्मचारी सेवानिवृत्त व्यक्ति ट्रस्ट एवं रुपये पाँच लाख कि एकल जमा पर विशेष ब्याज दर लागू होगी।

 नियम व शर्ते : 
  1. सावधि जमा में न्यूनतम निवेश राशि 5,000 रूपये है इससे अधिक निवेश 500 रूपये के गुणात्मक में ।
  2. चक्रवृद्धि ब्याज की गणना वार्षिक आधार पर की जाएगी।
  3. एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा दिये जाने वाले ब्याज की राशि के स्त्रोत पर आयकर कटौती लागू नहीं होगी।
  4. जमा राशि पर अधिकतम 70 प्रतिशत ऋण ही उपलब्ध होगा।
  5. सावधि जमा राशि पर, लिये गये ऋण की ब्याज दर 18 प्रतिशत वार्षिक, मासिक चक्रवृद्धि दर से होगी।
  6. अगर ऋण लेने वाला, मासिक किश्तों का भुगतान, समय पर नहीं करता है, तो 5 प्रतिशत जुर्माना राशि, अगले माह की किश्त के साथ अदा करनी होगी।
  समयपूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध : 
  1. १ वर्ष की जमाओं पर : पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध नहीं.
  2. २ वर्ष की जमाओं पर : १ वर्ष पश्चात् समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध : ४ प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय
  3. ३ वर्ष की जमाओं पर : १८ माह पश्चात् समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध : ५ प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय
  4. ४ वर्ष की जमाओं पर : २ वर्ष पश्चात् समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध : ६ प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय
  5. ५ वर्ष की जमाओं पर : ३ वर्ष पश्चात् समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध : ७.५ प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय
आवर्ती जमा योजना
दैनिक जमा योजना
साप्ताहिक बचत योजना  
मासिक जमा योजना
  दैनिक जमा योजना
 
एक वर्षीय दैनिक जमा योजना
1. योजना अवधि 12 माह तक
2. न्यूनतम राशि 20/- प्रतिदिन एवं 10 रुपये के गुणांको में
3.संग्रहण एक माह में न्यूनतम 25 दिन होना अनिवार्य है
4. ब्याज दर जमा राशि पर 6 प्रतिशत वार्षिक
5.  जमा राशि का 60 प्रतिशत तक ऋण, न्यूनतम जमा 1000/- रुपये पर ही ऋण देय
6.  ऋण पर ब्याज 18 प्रतिशत वार्षिक, मासिक चक्रवृद्धि दर से
7.  समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध
(अ) 3 माह से पूर्व भुगतान नही
(ब) 3 से 6 माह तक कोई ब्याज देय नही, 2 प्रतिशत सेवा शुल्क काटकर भुगतान किया जाएगा ।
(स) 6 से 9 माह तक कोई ब्याज देय नही
(द) 9 माह के बाद 12 माह से पूर्व 4 प्रतिशत ब्याज देय
8. इस योजना की शर्तो में परिवर्तन, फेरबदल व संशोधन करने का अधिकार एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड को होगा।
 
दो वर्षीय दैनिक जमा योजना
1. योजना अवधि 24 माह तक
2. न्यूनतम राशि 20/- प्रतिदिन एव 10 रुपये के गुणांको में
3. संग्रहण एक माह में न्यूनतम 25 दिन होना अनिवार्य है
4. ब्याज दर जमा राशि पर 9 प्रतिशत वार्षिक
5.  जमा राशि का 60 प्रतिशत तक ऋण, न्यूनतम जमा 1000/- रुपये पर ही ऋण देय
6. ऋण पर ब्याज 18 प्रतिशत वार्षिक, मासिक चक्रवृद्धि दर से
7. समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध :
अ) 15 माह से पूर्व भुगतान नही
ब) 15 से 18 माह पूर्व भुगतान लेने पर 2 प्रतिशत सेवा शुल्क काटकर भुगतान किया जाएगा ।
स) 18 से 21 माह तक जमा राशि बिना ब्याज के वापस
द) 21 माह के बाद 24 माह से पूर्व 6 प्रतिशत ब्याज देय
8. इस योजना की शर्तो में परिवर्तन, फेरबदल, व संशोधन करने का अधिकार एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड को होगा।
 
तीन वर्षीय दैनिक जमा योजना
1. योजना अवधि 36 माह तक ।
2.  न्यूनतम राशि 20/- प्रतिदिन एवं 10 रुपये के गुणांको में ।
3. दैनिक जमाये एक माह में न्यूनतम 25 दिन होना अनिवार्य है ।
4. ब्याज दर जमा राशि पर 9.50 प्रतिशत वार्षिक ।
5. जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय ।
6. ऋण पर ब्याज 18 प्रतिशत प्रतिमाह चक्रवृद्धि दर से ।
7. समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध :
अ) 18 माह से पूर्व भुगतान नही ।
ब) 18 से 24 माह तक ब्याज देय नही होगा ।
स) 24 से 30 माह तक 5 प्रतिशत साधारण ब्याज देय होगा ।
द) 30 माह के बाद 36 माह से पूर्व 7.5 प्रतिशत साधारण ब्याज देय होगा ।
8. परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के पश्चात कोई ब्याज अथवा अन्य लाभ देय नही होगा ।
9. इस योजना की शर्तो में परिवर्तन, फेरबदल, व संशोधन करने का अधिकार एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड को होगा।
 
चार वर्षीय दैनिक जमा योजना
1. योजना अवधि 48 माह तक ।
2. न्यूनतम राशि 20/- प्रतिदिन एवं 10 रुपये के गुणांको में ।
3. दैनिक जमाये एक माह में न्यूनतम 25 दिन होना अनिवार्य है ।
4. ब्याज दर जमा राशि पर 10 प्रतिशत वार्षिक ।
5. जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय ।
6. ऋण पर ब्याज 18 प्रतिशत प्रतिमाह चक्रवृद्धि दर से ।
7. समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध :
अ) 24 माह से पूर्व भुगतान नही ।
ब) 24 से 30 माह तक ब्याज देय नही होगा ।
स) 30 से 36 माह तक 5 प्रतिशत साधारण ब्याज देय होगा ।
द) 36 माह के बाद 48 माह से पूर्व 7.5 प्रतिशत साधारण ब्याज देय होगा ।
8. परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के पश्चात कोई ब्याज अथवा अन्य लाभ देय नही होगा ।
9. इस योजना की शर्तो में परिवर्तन, फेरबदल, व संशोधन करने का अधिकार एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड को होगा।
 
पांच वर्षीय दैनिक जमा योजना
1. योजना अवधि 60 माह तक
2. न्यूनतम राशि 20/- प्रतिदिन एवं 10 रुपये के गुणांको में
3. दैनिक जमाये एक माह में न्यूनतम 25 दिन होना अनिवार्य है
4. ब्याज दर जमा राशि पर 10.5 प्रतिशत वार्षिक
5. जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय
6. ऋण पर ब्याज 18 प्रतिशत प्रतिमाह चक्रवृद्धि दर से
7. समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध :
अ) 30 माह से पूर्व भुगतान नही
ब) 30 से 36 माह तक ब्याज देय नही होगा
स) 36 से 48 माह तक 5 प्रतिशत साधारण ब्याज देय होगा
द) 48 माह के बाद 60 माह से पूर्व 7.5 प्रतिशत साधारण ब्याज देय होगा
8. परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के पश्चात कोई ब्याज अथवा अन्य लाभ देय नही होगा
9. इस योजना की शर्तो में परिवर्तन, फेरबदल, व संशोधन करने का अधिकार एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड को होगा।
  साप्ताहिक बचत योजना
अवधि 1 वर्ष   (12 माह ) 2 वर्ष  (24 माह ) ३ वर्ष (36 माह ) 4 वर्ष (48 माह ) 5 वर्ष (60 माह )
न्यूनतम राशि रुपये 20 और रुपये 10 के   गुणांक में
ब्याज दर 6.50% 9.50% 10.00% 10.50% 11.00%
समय पूर्व भुगतान 3 माह बाद 15 माह बाद 18 माह बाद   24 माह बाद 30 माह बाद

  लोन सुविधा ; आपकी बचत राशि के मूल्य के 70% तक  लोन दिया जायेगा
  नोट- समय पूर्व भुगतान नियमानुसार      

  मासिक जमा योजना
 
अवधि ब्याजदर परिपक्वता आवर्ती जमा राशि मासिक १००/- जमा करने पर
1 वर्ष 9.50प्रतिशत 1,264.00/-
2 वर्ष 10.50प्रतिशत 2,681.00/-
3 वर्ष 10.75प्रतिशत 4,264.00/-
4 वर्ष 11.00प्रतिशत 6050.00/-
5 वर्ष 11.50प्रतिशत 8,136.00/-
6 वर्ष 13.00प्रतिशत 10,939.00/-
 
 नियम व शर्तें : 
  1. ब्याज गणना वार्षिक चक्रवृद्धि दर से ।
  2. योजनाओ में न्यूनतम निवेश रु. १००/- एवं आगे रु. १००/- के गुणांक में ।
  3. जमा राशि के विरूद्ध ऋण पर ब्याज १८ प्रतिशत वार्षिक मासिक चक्रवृद्धि दर से ।
  4. किश्तों में चूक करने पर रु २ प्रति सैकड़ा प्रतिमाह की किश्त के आधार पर वसूल किया जायेगा ।
  5. अंतिम किश्त जमा होने के एक माह पश्चात अथवा देय तिथि जो भी बाद में हो उस पर परिपक्वता राशि का भुगतान किया जायेगा
  6. अनियमित खातों पर समय पूर्व भुगतान एवं ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  7. अनियमित खातों को यदि बकाया अनियमित समस्त किश्त प्राप्त हो जाती है तो खाता नियमित श्रेणी में माना जायेगा । एक किश्त भी बकाया होने पर खाता अनियमित श्रेणी में माना जायेगा ।
  8. अनियमित खातों का समयावधि पूर्ण होने पर भुगतान होने की दशा में पेनाल्टी की राशि की वसूली अधिकतम खाते में देय ब्याज की राशि तक की जाएगी । अर्थात समयावधि पूर्ण होने पर भुगतान होने वाले खातों में किसी भी दशा में मूलधन में से कोई कटौती नहीं की जाएगी ।
  जमा राशि पर ऋण सुविधा : 
  1. १२ माह पर ६ माह पश्चात् : परन्तु ०६ किश्त प्राप्त होने पर : जमा राशि का ७० प्रतिशत तक
  2. २४ एवं ३६ माह की योजना में : १ वर्ष पश्चात् समय पूर्व भुगतान सुविधा : जमा राशि का ७० प्रतिशत तक
  3. ६० एवं ७२ माह की योजनाओं में : २ वर्ष पश्चात् परन्तु २४ किश्ते प्राप्त होने पर : जमा राशि का ७० प्रतिशत तक न्यूनतम रु ७००/-
   समयपूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध : 
  1. १ वर्ष की जमाओं पर : पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध नहीं.
  2. २ वर्ष की जमाओं पर : १ वर्ष पश्चात् समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध : ४ प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय
  3. ३ वर्ष की जमाओं पर : १८ माह पश्चात् समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध : ५ प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय
  4. ४ वर्ष की जमाओं पर : २ वर्ष पश्चात् समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध : ६ प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय
  5. ५ वर्ष की जमाओं पर : ३ वर्ष पश्चात् समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध : ७.५ प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय
बचत खाता

निरंतर बचत की आदत से जीवन की गुणवत्ता में बेमिसाल सुधार आता है, और हर इन्सान अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति के कारण चैन की नींद सोता है। जब आदमी को अपने बचत किये गये धन का अहसास होता है, तो वह किसी भी अचानक से आ जाने वाले खर्चे को वहन करने की क्षमता रखता है। उचित बचत से ही हर इन्सान के सपने साकार होते हैं । एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड पेश करते है  एक बेमिसाल डिजाइन किया गया बचत खाता,ताकि लोगों के बीच नियमित बचत की आदत से, उन्हें जीवन में एक सुद्दढ आर्थिक आधार व आर्थिक सुरक्षा का अहसास हो,और उनके जीवन की गुणवत्ता का विकास हो ।

  बचत खातों की आकर्षक योजनाएं
 
  मुख्य वर्णन   बचत खाता
कम से कम जमा राशि 500 रूपये मात्र ? 
मनोनीत करने की सुविधा http://theunitedcredit.com/hindi/images/true_icn.jpg
आकर्षक ब्याज दर 7.5 %
एक लाख रूपये की राशि का निजी दुर्घटना बीमा http://theunitedcredit.com/hindi/images/true_icn.jpg
वर्ष में एक बार डाक्टरी जाँच http://theunitedcredit.com/hindi/images/true_icn.jpg
एस.एम.एस. सुविधा http://theunitedcredit.com/hindi/images/true_icn.jpg
 
 विशेषताए:-
  1. पूंजी का गुणांक  - हमे अवसर दें आपके अतिरिक्त पैसे को उच्च ब्याज दर पर वापस करने को ।
  2. ग्राहक सेवा - आपके सवालों का जवाब एवम् निर्देशों का पालन करने हेतु हमारा ग्राहक सेवा केंद्र हमेशा तत्पर है ।
  3. निर्देश पालन - उपभोक्ता हमे समय-समय निर्देश दे सकते हैं जिनका हम पालन करेंगे ।
  4. नामांकन सुविधा - आप अपने खाते में मन चाहे व्यक्ति को नामजद बना सकते हैं ।
  5. नकदी सुविधा  - आप अपनी जमा राशि को मामूली शुल्क से समय पूर्वभुगतान करा सकते हैं ।
  6. ऋण सुविधा – अपनी जमा राशि पर ऋण लीजिए ।
  नामांकन :- 
  1. जमा राशि पर नामजद कराए ।
  2. आपकी जमा राशि पर एक ही नामजद होगा चाहे वो किसी व्यक्ति का एकल या संयुक्त खाता हो ।
  3. नाबालिग व्यक्ति के खाते का क़ानूनी संचालक उसके बदले नामजद कर सकता है ।
  4. सोसाइटी के तयशुदा फॉर्म पर प्रार्थी नामांकन के लिए अर्जी दे सकता है ।
  5. अधिकतम जानकारी के लिए अपनी निकटतम शाखा पर संपर्क करें ।
  खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:-  
 
  पहचान पत्र :     निवास प्रमाण पत्र : 
  1. पासपोर्ट
  2. पैनकार्ड
  3. मतदाता पहचान पत्र
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. राशन कार्ड
  6. वारिष्ठ नागरिक
  1. पासपोर्ट
  2. टेलिफोन बिल
  3. बिजली का बिल
  4. बैंक पासबुक
  5. प्रमाण पत्र/ पोस्ट ऑफिस आईडी कार्ड
 
  Note -
  1. अपने साथ अपने मूल दस्तावेज़ और उनकी प्रतिलिपि लाये ।
  2. अपने फॉर्म को काले पेन से बडें अक्षरों से भरें
  3. ओवर राइटिंग पे हस्ताक्षर करना अनिवार्य है ।
  4. अपना स्थाई पता और फ़ोन नंबर देना अनिवार्य है ।
  5. के.वाई.सी नियमों का पालन करें ।
 
 मासिक आय योजना
 
भुगतान तालिका (न्यूनतम जमा राशि रुपये 10,000/- पर )
 
अवधि व्याजदर मासिक
  सामान्य विशेष सामान्य विशेष
1-2 वर्ष 12.25% 12.75% 102/- 106/-
3-4 वर्ष 12.50% 13.50% 104/- 112/-
4-5 वर्ष 13.00% 14.00% 108/- 117/-

50 वर्ष एवं अधिक आयु के निवेशक महिला, विकलांग सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, केंद्रीय एवं राज्य सरकार के कर्मचारी समस्त बैंक एवं बीमा क्षेत्र के कर्मचारी, सार्वजनिक सरकारी एवं अर्द्धसरकारी उपक्रम के कर्मचारी, किसी भी सहकारी संस्था में कार्यरत स्थानीय निकाय के कर्मचारी, सेवानिवृत्त व्यक्ति ट्रस्ट एवं रुपये पाँच लाख कि एकल जमा पर विशेष ब्याज दर लागू होगी।

 नियम व शर्ते  : 
  1. योजना में न्यूनतम निवेश राशि 10,000 रूपये है इससे अधिक निवेश 1000 रूपये के गुणात्मक में ।
  2. मासिक एवं वार्षिक आधार ब्याज प्राप्त करने के विकल्प उपलब्ध।
  3. एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा दिये जाने वाले ब्याज की राशि के स्त्रोत पर आयकर कटौती लागू नहीं होगी।
  4. जमा राशि के विरूद्ध 70 प्रतिशत तक ऋण उपलब्ध ।
  5. जमा के विरूद्ध ऋण पर ब्याज की गणना 18 प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से |
  6. समय पूर्व भुगतान पर ब्याज की गणना बचत खाता की दर 7.5 प्रतिशत वार्षिक से की जायेगी एवं दिए हुए ब्याज की कटौती मूलधन में से की जाएगी एवं शेष राशि का भुगतान किया जायेगा |
  7. अगर ऋण लेने वाला, मासिक किश्तों का भुगतान, समय पर नहीं करता है, तो 5 प्रतिशत जुर्माना राशि, अगले माह की किश्त के साथ अदा करनी होगी।
  समयपूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध:-
  1. १ वर्ष की जमाओं पर : ९ माह पश्चात् समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध : ४ प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय |
  2. २ वर्ष की जमाओं पर : १ वर्ष पश्चात् समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध : ५ प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय |
  3. २ वर्ष से अधिक की जमाओं पर : २ वर्ष पश्चात् समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध : ७.५ प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय |
 एचीवर्स पेंशन प्लान
 

जीवन प्रत्याशा दर में बढ़ोतरी, स्वास्थ्य देखभाल की बढ़ती लागत, भारत में सामाजिक सुरक्षा प्रणाली की अनुपस्थिति और संयुक्त परिवार प्रणाली के विघटन के कुछ मुख्य कारण हैं जो रिटायरमेंट प्लानिंग को महत्वपूर्ण बनाते हैं .

आपके द्वारा रिटायरमेंट के बाद की ज़िंदगी का भरपूर आनंद लेना जारी रखने में मदद देने के लिए, एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड आकर्षक पेंशन योजनाएँ प्रस्तुत करती हैं जो सरल और अभिनव है .

 
भुगतान तालिका (न्यूनतम जमा राशि रुपये 10,000/- पर )
 
अवधि मासिक किश्त कुल जमा राशि लाईफ टाइम मासिक पेंशन परिपक्वता राशि  
3.2 वर्ष 1000 38000 425 50000
5.3 वर्ष 1000 63000 900 100000
9.9 वर्ष 1000 1,17000 2400 245000
14.9 वर्ष 1000 1,77000 5600 570000
 नियम व शर्तें  : 
  1. परिपक्वता अवधि ३ वर्ष २ माह, / ५ वर्ष ३ माह,/ ९ बर्ष ९ माह,/१४ वर्ष ९ माह
  2. न्यूनतम जमा रुपये 1000/- एवं आगे ५०० /-के गुणांक में ।
  3. पेंशन प्लान की समाप्ति पर निवेशक परिपक्वता राशि अथवा पेंशन दोनों में से एक को प्राप्त कर सकता है।
  जमा राशि पर ऋण सुविधा :
  1. २ वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. २ वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा ।
  3. ऋण पर ब्याज १८ प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से ।
  4. १ वर्ष /२ वर्ष /५ वर्ष / ७ वर्ष तक समय पूर्व भुगतान नहीं । इसके पश्चात एवं परिपक्वता अवधि से पूर्व भुगतान लेने पर (बचत खाते की दर से ) ७.५ प्रतिशत वार्षिक साधारण की दर से व्याज देय ।
एचीवर्स सिल्वर बांड
एचीवर्स गृह  लक्ष्मी महिला बांड
एचीवर्स किसान बांड
एचीवर्स जनरल बांड
  एचीवर्स गृह लक्ष्मी महिला बांड
एचीवर्स क्रेडिट को -ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड महिलाओं के लिये डिजाइन किये गये बांड को प्रस्तुत करते हुए अत्यन्त गौरवान्वित महसूस करती है। महिला हर भारतीय परिवार की आधारशिला है। हमारे देश की  प्रत्येक महिलाओं को बचत की आदत तो, संस्कारों से ही मिल जाती है और महिलाओं की इस तरह की बचत, आकस्मिक आर्थिक संकट से निबटने में परिवार को बहुत मदद करती है।

हर माँ अपने बच्चों की पहली पाठशाला होती है, और आने वाली पीढ़ी को सम्पूर्ण आधार प्रदान करती है। भारतीय महिलाओं को नमन करते हुए ‘एचीवर्स क्रेडिट को -ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड’ खास तौर से महिलाओं के लिये ही डिजाइन की गई योजना सहर्ष प्रस्तुत करती है ‘एचीवर्स गृह लक्ष्मी महिला बांड ’ ताकि इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके और उनमें एक नया आत्मविश्वास कायम हो सके।
मात्र ४ वर्षों ९ माह में निवेश की रकम दुगुनी
  नियम व शर्तें: 
  1. परिपक्वता अवधि ४ वर्ष ९ माह ।
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का दो गुना ।
  3. न्यूनतम जमा रुपये 1000/- एवं आगे 100/-के गुणांक में ।
  जमा राशि पर ऋण सुविधा :
  1. १ वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. १ वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा ।
  ऋण पर ब्याज की गणना १८ प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से A :
  1. २ वर्ष तक समय पूर्व भुगतान नहीं ।
  2. २ वर्ष पश्चात् समय पूर्व भुगतान लेने पर (बचत खाते की दर से )७.५ प्रतिशत वार्षिक साधारण की दर से ।
 
  एचीवर्स किसान बांड
भारत मुख्यतः गाँवों का देश है। जनगणना विभाग के अनुसार भारत की 70 प्रतिशत आबादी गाँवों में रहती है। भारतीय किसानों का भारत के सकल औद्योगिक उत्पाद में, बहुत बड़ा योगदान है। भारत के सामाजिक, आर्थिक विकास और उन्नति में भारतीय किसान का महत्वपूर्ण योगदान है।
उनके योगदान को नमन करते हुए एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड प्रस्तुत करते हैं ‘एचीवर्स किसान बांड’। इस बांड का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सेवाएं देकर उनके जीवन में आर्थिक आधार प्रदान करके, एक अच्छा जीवन प्रदान करने का संजीदा प्रयास है।


मात्र पाँच वर्षों में निवेश की रकम दुगुनी
 नियम व शर्तें : 
  1. परिपक्वता अवधि 5 वर्ष ।
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का दो गुना ।
  3. न्यूनतम जमा रुपये 1000/- एवं आगे 100/-के गुणांक में ।
  जमा राशि पर ऋण सुविधा :
  1. १ वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. १ वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा । ऋण पर ब्याज की गणना १८ प्रतिशत वार्षिक, मासिक चक्रवृद्धि दर से ।
    २ वर्ष तक समय पूर्व भुगतान नहीं ।
  3. २ वर्ष पश्चात् समय पूर्व भुगतान लेने पर (बचत खाते की दर से )७.५ प्रतिशत वार्षिक साधारण की दर से ।
 
  एचीवर्स जनरल बांड
मात्र ५ वर्षों ६ माह में अपने निवेश को २ गुना कीजिये

हर इन्सान की, अपने भविष्य के लिये, एक योजना व एक सपना होता है। दीर्घकालीन भविष्य में बहुत सी आकांक्षाए भी होती हैं।
अनुशासन, साहस और अच्छी वित्तीय योजना, इन्सान के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण तत्व साबित होते है। सही अनुशासन से ही अच्छी वित्तीय योजनाएँ साकार हो पाती है, और इन्सान अपने नामुमकिन से लगने वाले सपनों को भी, हकीकत में बदलने की क्षमता हासिल कर लेता है। हर आम आदमी के लिये एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड प्रस्तुत करते हैं ‘एचीवर्स जनरल बांड ’।
 नियम व शर्तें : 
  1. परिपक्वता अवधि ५ वर्ष ६ माह ।
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का दो गुना ।
  3. न्यूनतम जमा रुपये 1000/- एवं आगे 100/-के गुणांक में ।
  जमा राशि पर ऋण सुविधा
  1. १ वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. १ वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा । ऋण पर ब्याज की गणना १८ प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से ।
  3. २ वर्ष तक समय पूर्व भुगतान नहीं ।
  4. २ वर्ष पश्चात् समय पूर्व भुगतान लेने पर (बचत खाते की दर से )७.५ प्रतिशत वार्षिक साधारण की दर से ।
 
एचीवर्स गोल्ड बांड

निवेश का एक सुनहरा मौका है सबके लिए ( पुरुष, स्त्री, युवक, युवती, बुज़ुर्ग ) जो आपके बहुमूल्य कमाई को तीन गुना करता है केवल ७ वर्ष और ६ महीने में । मंहगाई जो प्रतिदिन बढ़ती जा रही है भविष्य में और बढ़ेगी, इससे निजात पाने का आसान तरीका है एचीवर्स गोल्ड बांड । यह अन्य निवेश संस्थाओं द्वारा संचालित जमा योजनाओं से अलग है ।
अगर आप चाहते हैं ज्यादा आय ,अपने पैसे का सही इस्तेमाल और मार्केट की उथल पुथल  से मुक्ति तो एचीवर्स गोल्ड बांड है सही चुनाव ।  

 
 
 नियम व शर्तें  : 
  1. अवधि ७ वर्ष ६ माह ।
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का तीन गुना ।
  3. न्यूनतम जमा रुपये 1000/- एवं आगे 100/-के गुणांक में ।
 जमा राशि पर ऋण सुविधा  :
  1. २ वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. २ वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा ।
  3. ऋण पर ब्याज की गणना १८ प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से ।
  4. ३ वर्ष तक समय पूर्व भुगतान नहीं । ३ वर्ष पश्चात् समय पूर्व भुगतान लेने पर (बचत खाते की दर से )७.५ प्रतिशत वार्षिक साधारण की दर से ब्याज देय ।
एचीवर्स डायमंड बांड

निवेश का एक सुनहरा मौका है सबके लिय ( पुरुष, स्त्री, युवक, युवती, बुज़ुर्ग ) जो आपके बहुमूल्य कमाई को चार गुना करता है केवल १० वर्ष और ६ महीने में। लंबे समय के लिय निवेश करने का आसान तरीका जो अपनी ओर आकर्षित करता है भारत की भारी जनसँख्या को । एचीवर्स डायमंड बांड आपको देता है आपकी सेवानिवृति के बाद आय का स्रोत,कॉलेज की पढाई के लिए जमापूंजी, भविष्य के घर के लिय पैसे ,या फिर माता पिता के अच्छे रख रखाव के लिय आय का स्रोत । ये स्टॉक मार्केट /प्रोपर्टी से कम जोखिम वाला निवेश है। आपको ज़रूरत है बस छोटी सी निवेशक पूंजी शुरू होने के लिय ।  

 
मात्र १० वर्षों ६ माह में निवेश की रकम चार गुनी
 
 
 नियम व शर्तें  : 
  1. परिपक्वता अवधि १० वर्ष ६ माह
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का चार गुना
  3. न्यूनतम जमा रुपये 1000/- एवं आगे 100/-के गुणांक में ।
 जमा राशि पर ऋण सुविधा  :
  1. ३ वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. ३ वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा ।
  3. ऋण पर ब्याज १८ प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से ।
  4. ४ वर्ष तक समय पूर्व भुगतान नहीं । ४ वर्ष पश्चात् एवं एवं समय पूर्व भुगतान लेने पर (बचत खाते की दर से ) ७.५ प्रतिशत वार्षिक साधारण की दर से ब्याज देय ।
एचीवर्स प्लेटिनम (बालकों) बांड / एचीवर्स पहचान (बालिकाओं) बांड
  (सिर्फ 10 वर्ष तक के बच्चों के लिये)  

भारत में शिक्षा ने, सामाजिक सक्रियता व सामाजिक क्रान्ति लाने में एक महत्वपूर्ण कर्तव्य अदा किया है। अच्छी शिक्षा उज्जवल भविष्य के लिये, एक अहम कदम साबित होती है। भारत की स्वतंत्रता के 6४ वर्षों बाद भी, विश्व के दूसरे बहुत से देशों की तुलना में भारत देश की व्यवस्था जनमानस की शिक्षा को, समुचित व व्यापक विस्तार करने में पूर्णतया सफल नहीं हुई है फिर भी यह हर्ष का विषय है कि हमारे देश के व्यावसायिक प्रशिक्षित युवा वर्ग की, अनेक क्षेत्रों में, विश्व स्तरीय साख व मांग है। यह तत्व हमारी सुदृढ़ शिक्षा प्रणाली को दर्शाता है।

एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हर्ष और गौरव अनुभव करते हुए एक बहुत प्रेरणादायक व लाभकारी एज्यूकेशन बांड प्रस्तुत करते हैं, जिसका नाम है एचीवर्स प्लेटिनम (बालकों) बांड / एचीवर्स पहचान (बालिकाओं) बांड । यह बांड बच्चों को उनके मन चाहे क्षेत्र में, शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा और बच्चों के माता पिता के सपनों को साकार करने में भी एक अहम कदम साबित होगा।

मात्र १२ वर्षों ६ माह में निवेश की रकम ५/ ६ गुनी
 नियम व शर्तें  : 
  1. परिपक्वता अवधि १२ वर्ष ६ माह
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का पांच / छ गुना
  3. न्यूनतम जमा रुपये 1000/- एवं आगे 100/-के गुणांक में ।
 जमा राशि पर ऋण सुविधा :
  1. २ वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. २ वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा । ऋण पर ब्याज १८ प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से । ५ / ६ वर्ष तक समय पूर्व भुगतान नहीं ।
  3. ५ / ६ वर्ष पश्चात् एवं एवं समय पूर्व भुगतान लेने पर (बचत खाते की दर से ) ७.५ प्रतिशत वार्षिक साधारण की दर से ब्याज देय ।
 
नोट : यह योजना बच्चो की उच्च शिक्षा हेतु ही है। उम्र सीमा ० से १० वर्ष तक एचीवर्स प्लेटिनम (बालकों) एवं एचीवर्स पहचान (बालिकाओं) लिए है।
 
 
 
   
Achievers Credit Co-operative Society
Address :          B-17 Ground Floor, Maa Kripa Tower, Vibhuti Khand, Near Hotel Stay In,                            Gomtinagar, Lucknow - 226010 , U.P, India
Contact No. :    0522-4078767                Fax :      0522-4078757
Email ID :          helpdesk@accsl.org.in 
 
Facebook
Twitter
Linkedin
   
2013 - All Copy Right Reserved by - Achievers Credit Co-operative Society Limited