एक आवेदक को सोसाइटी की सदस्यता प्राप्त करने के लिए निम्न शर्तों को पूरा करना आवश्यक है:-

  1. वह सोसाइटी फॉर्म को लिखित रूप में भरे ।
  2. वह किसी अन्य सहकारी सोसाइटी का सदस्य न हो ।
  3. उसके आवेदन को सोसाइटी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी हो ।
  4. आवेदक कि उम्र १८ वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  5. आवेदक सोसाइटी के सभी कायदे-कानून और नियमों का पालन करे ।
  6. वह किसी गैरकानूनी कार्य में दोषी ना पाया गया हो ।
  कोई भी व्यक्ति सोसाइटी के सदस्य के रूप में तभी प्रवेश कर सकता है जब:-
  1. वह किसी न्यायालय द्वारा दिवालिया घोषित ना हो और उसे सोसाइटी द्वारा दी गयी सुविधाओ कि जरुरत हो ।
 सदस्यता और प्रवेश शुल्क:-
सोसाइटी की सदस्यता प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित शुल्क देय होगा:-
  1. सोसाइटी के आर्डिनरी सदस्य सोसाइटी के चीफ कार्यकारी को निर्धारित फॉर्म के साथ मेम्बरशिप /प्रवेश शुल्क जो कि ५० रूपए देंगे अथवा न्यूनतम १ शेयर खरीदेंगे और उसका पूरा मूल्य देंगे ।
  2. सोसाइटी व्यापार के प्रोत्साहन के लिय किसी व्यक्ति को नोमिनल/एसोसिएट मेम्बर बना सकती है २० रूपए का शुल्क लेके लेकिन वह व्यक्ति सोसाइटी के शेयर कैपिटल में हिस्सा नही ले सकता, सोसाइटी कार्य व्यवस्था में भागेदारी नही कर सकता जैसे कि वोट नही कर सकता, बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के इलेक्शन में हिस्सा नही ले सकता, और बोर्ड के जनरल मीटिंग में हिस्सा नही ले सकता ।
 
   
एचीवर्स क्रेडिट को - आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
ऑफिस का पता : बी - १७ भू तल , माँ कृपा टावर , विभूति खंड , निकट होटल स्टे इन ,
गोमतीनगर लखनऊ - 226010 उत्तर प्रदेश, भारत
फोन नंबर : 0522-4080157 हेल्पलाइन नंबर : 9625-590-590
ईमेल : helpdesk@accsl.org.in 
 
Facebook
Twitter
Linkedin
Copyright © 2025- All Copy Right Reserved by - Achievers Credit Co-operative Society Limited