एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड एक बहु राज्य सहकारी सोसाइटी है जो बहु राज्य को-ऑपरेटिव सोसाइटी
अधिनियम 2002 की धारा 7 के तहत कृषि मंत्रालय , कृषि और सहकारिता विभाग, भारत सरकार से पंजीकृत है जिसकी पंजीकरण
संख्या MSCS/CR/732/2013 दिनांक 03/01/2013 है । एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का संचालन क्षेत्र उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों में है ।

  • विज़न
  • मिशन
  • उद्देश्य
  • कार्य
भारत में एक अग्रणी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के रूप में उभरना और अपने सदस्यों को आपसी लाभ के माध्यम से राष्ट्र के विकास में बढ़ावा देना ।
अपने सभी सदस्यों के हित को प्राप्त करने हेतु कार्य करना जिससे कि उनकी सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था सुधरे आपसी समझ और सहयोग द्वारा जो कि को- ऑपरेटिव विचार धाराओं अनुसार हो।
  1. अपने सदस्यों को अच्छी सेवाओं द्वारा बचत एवम् निवेश के लिए प्रोत्साहित करना ।
  2. सोसाइटी के सदस्यों से निवेश के रूप में पैसे लेना जो हम निवेश एवम् ऋण में उपयोग कर सके नियमअनुसार ।
  3. अपने सदस्यों को ऋण सुविधा व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, लघु उद्योग ऋण के रूप में एवम् दूसरे निवेश के लिए देना नियमअनुसार ।
  4. सोसाइटी अपने सदस्यों को स्वरोजगार एवम् आय के स्रोत को बढाने के लिए ऋण प्रदान करती है ।
  5. अपने सदस्यों, कर्मचारीयो और उनके बच्चों के हित के लिए सुविधाजनक कार्यों को करना ।

 

  1. सोसाइटी के नियमो का पालन एवम् अपने सदस्यों को को- ऑपरेटिव के सिद्धांतो से अवगत करवाना ।
  2. सदस्यों को विशेष ट्रेनिंग, शिक्षा एवम् आंकड़ो रहित जानकारी प्रदान करना और उनके बीच आपसी सामंजस बढाना ।
  3. समारोह, ट्रेनिंग प्रोग्राम और सेमिनार करवाना जो सोसाइटी के ऑब्जेक्टिव को बढावा दे एवम् उसकी उन्नति में योगदान करे ।
  4. प्रबंधन विकास सेवाएँ अपने सदस्यों को प्रदान करना एवम् स्वयंसेवा में योगदान देना ।
  5. किराये पर या खरीद पर जमीन लेना, बिल्डींग या किसी चल-अचल संपत्ति को लेना जो सोसाइटी के कार्यो में योगदान दे ।