• जमा
  • विशेष योजना
  • बांड
एचीवर्स सावधि जमा योजना
अवधि 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष 4 वर्ष 5 वर्ष
सामान्य ब्याज दर 8.50% 9.00% 9.50%% 10.00% 10.50%
परिपक्वता राशि 5425 5941 6565 7321 8237
वरिष्ठ नागरिक/ महिलाएं पेंशनर्स ब्याज दर 9.00% 9.50% 10.00% 10.50% 11.00%
परिपक्वता राशि 5450 5995 6655 7455 8425
मौजूदा सदस्य/कर्मचारी as on 31/03/2019 ब्याज दर 9.50% 10.00% 10.50% 11.00% 11.50%
परिपक्वता राशि 5475 6050 6746 7590 8617
न्यूनतम राशि 5000 रूपये है इससे अधिक निवेश 1000 रूपये के गुणांक में
जमा राशि पर ऋण   अधिकतम जमा राशि का 70% तक ऋण देये होगा
ऋण पर ब्याज जमा राशि के विरुद्ध ऋण पर ब्याज 18% वार्षिक मासिक चक्रवृद्धि दर से
ऋण पर मासिक किस्त पर भुगतान समय पर नहीं करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किस्त के साथ अदा करनी होगी|

नोट:- दर्शायी गयी राशि रु. 5000/- के निवेश पर है |

विशेष

  • महिला व वरिष्ठ नागरिक (50 वर्ष व अधिक आयु) के सदस्यों के लिए सामान्य ब्याज दर से 0.5% अतिरिक्त ब्याज दर |
  • मौजूदा सदस्य व कर्मचारी (31 मार्च 2019 से पूर्व) के लिए सामान्य ब्याज दर से 0.5% अतिरिक्त ब्याज दर |
  • यदि कोई सदस्य उपर्युक्त दोनों शर्तें पूर्ण करता है, तब उसे सामान्य ब्याज दर से 1.00% अतिरिक्त ब्याज दर |
 नियम व शर्ते : 
  1. सावधि जमा में न्यूनतम निवेश राशि 5,000 रूपये है इससे अधिक निवेश 1000 रूपये के गुणात्मक में ।
  2. चक्रवृद्धि ब्याज की गणना वार्षिक आधार पर की जाएगी।
  3. एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा दिये जाने वाले ब्याज की राशि के स्त्रोत पर आयकर कटौती लागू नहीं होगी।
  4. जमा राशि पर अधिकतम 70 प्रतिशत ऋण ही उपलब्ध होगा।
  5. सावधि जमा राशि पर, लिये गये ऋण की ब्याज दर 18 प्रतिशत वार्षिक, मासिक चक्रवृद्धि दर से होगी।
  6. अगर ऋण लेने वाला, मासिक किश्तों का भुगतान, समय पर नहीं करता है, तो 2 प्रतिशत जुर्माना राशि, अगले माह की किश्त के साथ अदा करनी होगी।
आवर्ती जमा योजना
दैनिक जमा योजना
एचीवर्स दैनिक बचत  
साप्ताहिक बचत योजना  
मासिक जमा योजना
  दैनिक जमा योजना
 
 
एक वर्षीय दैनिक जमा योजना
1. योजना अवधि 12 माह तक
2. न्यूनतम राशि 20/- प्रतिदिन एवं 10 रुपये के गुणांको में
3.संग्रहण एक माह में न्यूनतम 30 दिन होना अनिवार्य है
4. ब्याज दर जमा राशि पर 5 प्रतिशत वार्षिक
5.  जमा राशि का 60 प्रतिशत तक ऋण, न्यूनतम जमा 1000/- रुपये पर ही ऋण देय
6.  ऋण पर ब्याज 18 प्रतिशत वार्षिक, मासिक चक्रवृद्धि दर से
7. इस योजना की शर्तो में परिवर्तन, फेरबदल व संशोधन करने का अधिकार एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड को होगा।
 
दो वर्षीय दैनिक जमा योजना
1. योजना अवधि 24 माह तक
2. न्यूनतम राशि 20/- प्रतिदिन एव 10 रुपये के गुणांको में
3. संग्रहण एक माह में न्यूनतम 30 दिन होना अनिवार्य है
4. ब्याज दर जमा राशि पर 6.50 प्रतिशत वार्षिक
5.  जमा राशि का 60 प्रतिशत तक ऋण, न्यूनतम जमा 1000/- रुपये पर ही ऋण देय
6. ऋण पर ब्याज 18 प्रतिशत वार्षिक, मासिक चक्रवृद्धि दर से
7. इस योजना की शर्तो में परिवर्तन, फेरबदल, व संशोधन करने का अधिकार एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड को होगा।
 
  एचीवर्स दैनिक बचत
 
अवधि 1 वर्ष 2 वर्ष
न्यूनतम राशि रूपये 20 और रूपये 10 के गुणांक में
ब्याज दर 5% 6.5%
परिपक्वता पर जमा राशि दैनिक रू 20 जमा करने पर 7486 15593
ऋण पर ब्याज जमा राशि के विरुद्ध ऋण पर ब्याज 18% वार्षिक मासिक चक्रवृद्धि दर से
जमा राशि पर ऋण सुविधा जमा राशि का 60% तक ऋण 3 माह पश्चात 6 माह पश्चात
ऋण पर किस्त का भुगतान समय पर नहीं करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किस्त के साथ अदा करनी होगी

नोट:- सभी दैनिक जमा योजनाओं में न्यूनतम जमा राशि रू 1000 / - ऋण के लिए आवश्यक है |

  एचीवर्स साप्ताहिक बचत

हर हफ्ते 100 रूपये बचाओ और निश्चित रूप से 5.50 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत तक ब्याज पाओ | साथ ही अपने निवेश राशि के मूल्य 70 प्रतिशत तक लोन पाओ |

अवधि 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष
न्यूनतम राशि   रूपये 100 और रूपये 100 के गुणांक में
ब्याज दर 5.50% 7.00% 7.50%
परिपक्वता पर जमा राशि साप्ताहिक रू 100 जमा करने पर 5348 11170 17506
ऋण पर ब्याज जमा राशि के विरुद्ध ऋण पर ब्याज 18% वार्षिक मासिक चक्रवृद्धि दर से
जमा राशि पर ऋण सुविधा जमा राशि का 70% तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं 6 माह पश्चात 1 वर्ष पश्चात
ऋण पर किस्त का भुगतान समय पर नहीं करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किस्त के साथ अदा करनी होगी
 
  एचीवर्स मासिक बचत
 

हर महीने 500 रूपये बचाओ और निश्चित रूप से त्रैमासिक 7.50 प्रतिशत से 11.00 प्रतिशत तक ब्याज पाओ | साथ ही अपने निवेश राशि के मूल्य 70 प्रतिशत तक लोन पाओ

अवधि 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष 4 वर्ष 5 वर्ष 6 वर्ष
न्यूनतम राशि रूपये 500 और रूपये 100 के गुणांक में
ब्याज दर 7.5% 8.5% 8.75% 9.00% 10.00% 11.00%
परिपक्वता पर जमा राशि मासिक रू 500 जमा करने पर 6249 13123 20648 28976 39041 51136
ऋण पर ब्याज जमा राशि के विरुद्ध ऋण पर ब्याज 18% वार्षिक मासिक चक्रवृद्धि दर से
जमा राशि पर ऋण सुविधा जमा राशि का 70% तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं 12 माह बाद 18 माह बाद 24 माह बाद 30 माह बाद 36 माह बाद
ऋण पर मासिक किस्त का भुगतान समय पर नहीं करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किस्त के साथ अदा करनी होगी
 
 नियम व शर्तें : 
  1. ब्याज गणना वार्षिक चक्रवृद्धि दर से ।
  2. योजनाओ में न्यूनतम निवेश रु. 100/- एवं आगे रु. 100/- के गुणांक में ।
  3. जमा राशि के विरूद्ध ऋण पर ब्याज 18 प्रतिशत वार्षिक मासिक चक्रवृद्धि दर से ।
  4. अंतिम किश्त जमा होने के एक माह पश्चात अथवा देय तिथि जो भी बाद में हो उस पर परिपक्वता राशि का भुगतान किया जायेगा
  5. अनियमित खातों को यदि बकाया अनियमित समस्त किश्त प्राप्त हो जाती है तो खाता नियमित श्रेणी में माना जायेगा । एक किश्त भी बकाया होने पर खाता अनियमित श्रेणी में माना जायेगा ।
  6. अनियमित खातों का समयावधि पूर्ण होने पर भुगतान होने की दशा में पेनाल्टी की राशि की वसूली अधिकतम खाते में देय ब्याज की राशि तक की जाएगी । अर्थात समयावधि पूर्ण होने पर भुगतान होने वाले खातों में किसी भी दशा में मूलधन में से कोई कटौती नहीं की जाएगी ।
  जमा राशि पर ऋण सुविधा : 
  1. 12 माह पर : सुविधा उपलब्ध नहीं
  2. 24 माह पर 12 माह पश्चात् : परन्तु 12 किश्त प्राप्त होने पर : जमा राशि का 70 प्रतिशत तक
  3. 36 माह पर 18 माह पश्चात् : परन्तु 18 किश्त प्राप्त होने पर : जमा राशि का 70 प्रतिशत तक
  4. 48 माह पर 24 माह पश्चात् : परन्तु 24 किश्त प्राप्त होने पर : जमा राशि का 70 प्रतिशत तक
  5. 60 माह पर 30 माह पश्चात् : परन्तु 30 किश्त प्राप्त होने पर : जमा राशि का 70 प्रतिशत तक
  6. 72 माह पर 36 माह पश्चात् : परन्तु 36 किश्त प्राप्त होने पर : जमा राशि का 70 प्रतिशत तक
बचत खाता

निरंतर बचत की आदत से जीवन की गुणवत्ता में बेमिसाल सुधार आता है, और हर इन्सान अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति के कारण चैन की नींद सोता है। जब आदमी को अपने बचत किये गये धन का अहसास होता है, तो वह किसी भी अचानक से आ जाने वाले खर्चे को वहन करने की क्षमता रखता है। उचित बचत से ही हर इन्सान के सपने साकार होते हैं । एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड पेश करते है  एक बेमिसाल डिजाइन किया गया बचत खाता,ताकि लोगों के बीच नियमित बचत की आदत से, उन्हें जीवन में एक सुद्दढ आर्थिक आधार व आर्थिक सुरक्षा का अहसास हो,और उनके जीवन की गुणवत्ता का विकास हो ।

  बचत खातों की आकर्षक योजनाएं
 
  मुख्य वर्णन   बचत खाता
कम से कम जमा राशि 500 रूपये मात्र ? 
मनोनीत करने की सुविधा http://theunitedcredit.com/hindi/images/true_icn.jpg
आकर्षक ब्याज दर 7.5 %
एस.एम.एस. सुविधा http://theunitedcredit.com/hindi/images/true_icn.jpg
*बचत खाते मे ब्याज प्राप्त करने के लिए न्यून्तम राशि रुपया 10000/- दैनिक संतुलन बनाये रखना ज़रूरी है ।
नियम व शर्ते :
सदस्य ख़ाताधारी अपना बचत ख़ाता बंद कर सकता है इसके लिए उन्हे मूल पासबुक के साथ एक पत्र / आवेदन शाखा प्रबंधक को ख़ाता बंद करने के कारण के साथ देना होगा । जिसके उपरांत खाते मे बकाया राशि का भुक्तां करते हुए ख़ाता बंद कर दिया जाएगा ।
 
 विशेषताए:-
  1. पूंजी का गुणांक  - हमे अवसर दें आपके अतिरिक्त पैसे को उच्च ब्याज दर पर वापस करने को ।
  2. ग्राहक सेवा - आपके सवालों का जवाब एवम् निर्देशों का पालन करने हेतु हमारा ग्राहक सेवा केंद्र हमेशा तत्पर है ।
  3. निर्देश पालन - उपभोक्ता हमे समय-समय निर्देश दे सकते हैं जिनका हम पालन करेंगे ।
  4. नामांकन सुविधा - आप अपने खाते में मन चाहे व्यक्ति को नामजद बना सकते हैं ।
  5. नकदी सुविधा  - आप अपनी जमा राशि को मामूली शुल्क से समय पूर्वभुगतान करा सकते हैं ।
  6. ऋण सुविधा – अपनी जमा राशि पर ऋण लीजिए ।
  नामांकन :- 
  1. जमा राशि पर नामजद कराए ।
  2. आपकी जमा राशि पर एक ही नामजद होगा चाहे वो किसी व्यक्ति का एकल या संयुक्त खाता हो ।
  3. नाबालिग व्यक्ति के खाते का क़ानूनी संचालक उसके बदले नामजद कर सकता है ।
  4. सोसाइटी के तयशुदा फॉर्म पर प्रार्थी नामांकन के लिए अर्जी दे सकता है ।
  5. अधिकतम जानकारी के लिए अपनी निकटतम शाखा पर संपर्क करें ।
  खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:-  
 
  पहचान पत्र :     निवास प्रमाण पत्र : 
  1. आधार कार्ड (अनिवार्य)
  2. पासपोर्ट
  3. पैनकार्ड
  4. मतदाता पहचान पत्र
  5. ड्राइविंग लाइसेंस
  6. वारिष्ठ नागरिक
  1. आधार कार्ड (अनिवार्य)
  2. पासपोर्ट
  3. टेलिफोन बिल
  4. बिजली का बिल
  5. बैंक पासबुक
  6. प्रमाण पत्र/ पोस्ट ऑफिस आईडी कार्ड
 
  Note -
  1. अपने साथ अपने मूल दस्तावेज़ और उनकी प्रतिलिपि लाये ।
  2. अपने फॉर्म को काले पेन से बडें अक्षरों से भरें
  3. ओवर राइटिंग पे हस्ताक्षर करना अनिवार्य है ।
  4. अपना स्थाई पता और फ़ोन नंबर देना अनिवार्य है ।
  5. के.वाई.सी नियमों का पालन करें ।
 
 मासिक आय योजना
 
भुगतान तालिका जमा राशि रु. 50000/- पर
 
अवधि   1-2 वर्ष 3-4 वर्ष 5-6 वर्ष
ब्याज दर सामान्य 9.50% 10.50% 11.50%
  विशिष्ट 10.00% 11.00% 12.00%
  मौजूदा सदस्य/कर्मचारी as on 31/03/2019 10.50% 11.50% 12.50%
मासिक आय सामान्य 396 438 479
  विशिष्ट 417 458 500
  मौजूदा सदस्य/कर्मचारी as on 31/03/2019 438 479 521
न्यूनतम राशि 50000 रूपये है इससे अधिक निवेश 10000 रूपये के गुणांक में
जमा राशि पर ऋण अधिकतम जमा राशि का 70% तक ऋण देये होगा
ऋण पर ब्याज जमा राशि के विरुद्ध ऋण पर ब्याज 18% वार्षिक मासिक चक्रवृद्धि दर से
ऋण पर मासिक किस्त पर भुगतान समय पर नहीं करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किस्त के साथ अदा करनी होगी|

विशेष

  • महिला व वरिष्ठ नागरिक (50 वर्ष व अधिक आयु) के सदस्यों के लिए सामान्य ब्याज दर से 0.5% अतिरिक्त ब्याज दर |
  • मौजूदा सदस्य व कर्मचारी (31 मार्च 2019 से पूर्व) के लिए सामान्य ब्याज दर से 0.5% अतिरिक्त ब्याज दर |
  • यदि कोई सदस्य उपर्युक्त दोनों शर्तें पूर्ण करता है, तब उसे सामान्य ब्याज दर से 1.00% अतिरिक्त ब्याज दर |
 नियम व शर्ते  : 
  1. योजना में न्यूनतम निवेश राशि 50,000 रूपये है इससे अधिक निवेश 10,000 रूपये के गुणात्मक में ।
  2. मासिक एवं वार्षिक आधार ब्याज प्राप्त करने के विकल्प उपलब्ध।
  3. एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा दिये जाने वाले ब्याज की राशि के स्त्रोत पर आयकर कटौती लागू नहीं होगी।
  4. जमा राशि के विरूद्ध 70 प्रतिशत तक ऋण उपलब्ध ।
  5. जमा के विरूद्ध ऋण पर ब्याज की गणना 18 प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से |
  6. अगर ऋण लेने वाला, मासिक किश्तों का भुगतान, समय पर नहीं करता है, तो 2 प्रतिशत जुर्माना राशि, अगले माह की किश्त के साथ अदा करनी होगी।
एचीवर्स सिल्वर बांड
अपने धन को दो गुना करे
विवरण      
स्कीम का नाम गृह लक्ष्मी बॉण्ड किसान बॉण्ड जनरल बॉण्ड
अवधि 6 वर्ष 6 माह 7 वर्ष 7 वर्ष 6 माह
न्यूनतम राशि रूपये 25000 एवं आगे 1000 के गुणांक में
लोन सुविधा 3 वर्ष पश्चात
ऋण पर ब्याज जमा राशि के विरुद्ध ऋण पर ब्याज 18% वार्षिक मासिक चक्रवृद्धि दर से
ऋण पर मासिक किस्त पर भुगतान समय पर नहीं करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किस्त के साथ अदा करनी होगी|
नियम व शर्ते :
  1. * जमा राशि की परिपक्वता के बाद कोई ब्याज देय नहीं होगा
एचीवर्स गृह  लक्ष्मी महिला बांड
एचीवर्स किसान बांड
एचीवर्स जनरल बांड
  एचीवर्स गृह लक्ष्मी महिला बांड
एचीवर्स गृह लक्ष्मी महिला बॉण्ड महिलाओं के लिए डिजाइन किये गए बॉण्ड प्रस्तुत करते हुए अत्यंत गौरान्वित महसूस करती हैं | महिला हर भारत की आधारशिला होती है| हमारे देश के प्रत्येक महिलाओं को बचत करने की आदत तो संस्कारों से मिल जाती है | और यही बचत महिलाओं के जीवन में आने वाले आर्थिक संकट में सहायक होती है. हर माँ अपने बच्चों की पाठशाला होती है और आने वाली पीढ़ी को सम्पूर्ण आधार प्रदान करती है |

भारतीय महिलाओं को नमन करते हुए एचीवर्स क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी खास तौर से महिलाओं के लिए डिजाइन की गयी योजना सहर्ष प्रस्तुत करती है | "एचीवर्स गृह लक्ष्मी महिला बॉण्ड" ताकि इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुद्ढ़ हो सके और उनमे एक नया आत्मविश्वास कायम हो सके|
  नियम व शर्तें: 
  1. परिपक्वता अवधि 6 वर्ष 6 माह ।
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का दो गुना ।
  3. न्यूनतम जमा रुपये 10000/- एवं आगे 1000/-के गुणांक में ।
  जमा राशि पर ऋण सुविधा :
  1. 3 वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. 3 वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा ।
  3. ऋण पर ब्याज की गणना 18 प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से
  4. ऋण पर मासिक किश्त का भुगतान समय पर नही करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किश्त के साथ अदा करनी होगी ।
  एचीवर्स किसान बांड
भारत मुख्यत: गावों का देश है |जनगणना विभाग के अनुसार भारत के ७० प्रतिशत आबादी गावों में रहती है | भारतीय किसानो का भारत के सकल औद्दोगिक उत्पाद में, बहुत बड़ा योगदान है| भारत के सामाजिक, आर्थिक विकास और उन्नति में भारतीय किसान का महत्वपूर्ण योगदान है |
उनके योगदान का नमन करते हुए है एचीवर्स क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड प्रस्तुत करते हैं "एचीवर्स किसान बॉण्ड" | इस बॉण्ड का उद्देश्य किसानो को आर्थिक सेवाएं देकर उनके जीवन में आर्थिक आधार प्रदान करके, एक अच्छा जीवन प्रदान करने का संजीदा प्रयास है |


 नियम व शर्तें : 
  1. परिपक्वता अवधि 7 वर्ष ।
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का दो गुना ।
  3. न्यूनतम जमा रुपये 25000/- एवं आगे 1000/-के गुणांक में ।
  जमा राशि पर ऋण सुविधा :
  1. 3 वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. 3 वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा ।
  3. ऋण पर ब्याज की गणना 18 प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से
  4. ऋण पर मासिक किश्त का भुगतान समय पर नही करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किश्त के साथ अदा करनी होगी ।
 
  एचीवर्स जनरल बांड
हर इंसान की, अपने भविष्य के लिए, एक योजना व एक सपना होता है| दीर्घकालीन भविष्य में बहुत सारी आशाएं भी होती है| अनुसाशन, साहस और अच्छी वित्तीय योजना, इंसान के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण तत्व साबित होते है |

सही अनुसाशन से अच्छी वित्तीय योजनाएं साकार हो पाती हैं, और इंसान अपने नामुमकिन से लगने वाले सपनो को भी हकीकत में बदलने की क्षमता हासिल कर लेता है | हर आम आदमी के लिए एचीवर्स क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड प्रस्तुत करते है जनरल बॉण्ड |
 नियम व शर्तें : 
  1. परिपक्वता अवधि 7वर्ष 6 माह ।
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का दो गुना ।
  3. न्यूनतम जमा रुपये 25000/- एवं आगे 1000/-के गुणांक में ।
  जमा राशि पर ऋण सुविधा
  1. 3 वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. 3 वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा ।
  3. ऋण पर ब्याज की गणना 18 प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से
  4. ऋण पर मासिक किश्त का भुगतान समय पर नही करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किश्त के साथ अदा करनी होगी ।
 
एचीवर्स गोल्ड बांड
  1. अपने धन को तीन/ चार गुना लाभ उठाएं |
  2. 70% तक लोन की सुविधा का भी लाभ उठाये
विवरण गोल्ड बॉण्ड डायमंड बॉण्ड  
अवधि 10 वर्ष 6 माह 13 वर्ष 6 माह  
न्यूनतम राशि रूपये 25000 एवं आगे 1000 के गुणांक
लोन सुविधा 4 वर्ष पश्चात 5 वर्ष पश्चात  
परिपक्वता पर 3 गुना 4 गुना  
ऋण पर ब्याज जमा राशि के विरुद्ध ऋण पर ब्याज 18% वार्षिक मासिक चक्रवृद्धि दर से
ऋण पर मासिक किस्त पर भुगतान समय पर नहीं करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किस्त के साथ अदा करनी होगी|
 नियम व शर्ते :
  1. * जमा राशि की परिपक्वता के बाद कोई ब्याज देय नहीं होगा ।
 
 
 नियम व शर्तें  : 
  1. अवधि 10 वर्ष 6 माह ।
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का तीन गुना ।
  3. न्यूनतम जमा रुपये 25000/- एवं आगे 1000/-के गुणांक में ।
 जमा राशि पर ऋण सुविधा  :
  1. 4 वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. 4 वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा ।
  3. ऋण पर ब्याज की गणना 18 प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से ।
  4. ऋण पर मासिक किश्त का भुगतान समय पर नही करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किश्त के साथ अदा करनी होगी ।
एचीवर्स डायमंड बांड

निवेश का एक सुनहरा मौका है सबके लिय ( पुरुष, स्त्री, युवक, युवती, बुज़ुर्ग ) जो आपके बहुमूल्य कमाई को चार गुना करता है केवल 13 वर्ष 6 माह में। लंबे समय के लिय निवेश करने का आसान तरीका जो अपनी ओर आकर्षित करता है भारत की भारी जनसँख्या को । एचीवर्स डायमंड बांड आपको देता है आपकी सेवानिवृति के बाद आय का स्रोत,कॉलेज की पढाई के लिए जमापूंजी, भविष्य के घर के लिय पैसे ,या फिर माता पिता के अच्छे रख रखाव के लिय आय का स्रोत । ये स्टॉक मार्केट /प्रोपर्टी से कम जोखिम वाला निवेश है। आपको ज़रूरत है बस छोटी सी निवेशक पूंजी शुरू होने के लिय ।  

 
मात्र 13 वर्ष 6 माह में निवेश की रकम चार गुनी
 
 
 नियम व शर्तें  : 
  1. परिपक्वता अवधि 13 वर्ष 6 माह
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का चार गुना
  3. न्यूनतम जमा रुपये 25000/- एवं आगे 1000/-के गुणांक में ।
 जमा राशि पर ऋण सुविधा  :
  1. 5 वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. 5 वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा ।
  3. ऋण पर ब्याज की गणना 18 प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से ।
  4. ऋण पर मासिक किश्त का भुगतान समय पर नही करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किश्त के साथ अदा करनी होगी ।
एचीवर्स प्लेटिनम (बालकों) बांड / एचीवर्स पहचान (बालिकाओं) बांड
विवरण नियम
स्कीम का नाम एचीवर्स प्लेटिनम (बालक) बॉण्ड एचीवर्स प्लेटिनम (बालिकाओं) बॉण्ड  
न्यूनतम राशि रूपये 25000 एवं आगे 1000 के गुणांक में
लोन सुविधा 6 वर्ष पश्चात
परिपक्वता पर 5 गुना 6 गुना
जमा राशि पर ऋण अधिकतम जमा राशि का 70% तक ऋण देये होगा
ऋण पर ब्याज जमा राशि के विरुद्ध ऋण पर ब्याज 18% वार्षिक मासिक चक्रवृद्धि दर से
ऋण पर मासिक किस्त पर भुगतान समय पर नहीं करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किस्त के साथ अदा करनी होगी|

 नोट:- यह योजना बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु है| उम्र सीमा 0 से 10 वर्ष तक एचीवर्स प्लेटिनम (बालको) बॉण्ड / एचीवर्स पहचान (बालिकाओं) बॉण्ड

  (सिर्फ 10 वर्ष तक के बच्चों के लिये)  

भारत में शिक्षा ने, सामाजिक सक्रियता व सामाजिक क्रान्ति लाने में एक महत्वपूर्ण कर्तव्य अदा किया है। अच्छी शिक्षा उज्जवल भविष्य के लिये, एक अहम कदम साबित होती है। भारत की स्वतंत्रता के 64 वर्षों बाद भी, विश्व के दूसरे बहुत से देशों की तुलना में भारत देश की व्यवस्था जनमानस की शिक्षा को, समुचित व व्यापक विस्तार करने में पूर्णतया सफल नहीं हुई है फिर भी यह हर्ष का विषय है कि हमारे देश के व्यावसायिक प्रशिक्षित युवा वर्ग की, अनेक क्षेत्रों में, विश्व स्तरीय साख व मांग है। यह तत्व हमारी सुदृढ़ शिक्षा प्रणाली को दर्शाता है।

एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हर्ष और गौरव अनुभव करते हुए एक बहुत प्रेरणादायक व लाभकारी एज्यूकेशन बांड प्रस्तुत करते हैं, जिसका नाम है एचीवर्स प्लेटिनम (बालकों) बांड / एचीवर्स पहचान (बालिकाओं) बांड । यह बांड बच्चों को उनके मन चाहे क्षेत्र में, शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा और बच्चों के माता पिता के सपनों को साकार करने में भी एक अहम कदम साबित होगा।

मात्र 16 वर्षों में निवेश की रकम 5/6 गुनी
 नियम व शर्तें  : 
  1. परिपक्वता अवधि 16 वर्ष
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का पांच / छ गुना
  3. न्यूनतम जमा रुपये 25000/- एवं आगे 1000/-के गुणांक में ।
 जमा राशि पर ऋण सुविधा :
  1. 6 वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. 6 वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा । ऋण पर ब्याज 18 प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से ।
  3. ऋण पर मासिक किश्त का भुगतान समय पर नही करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किश्त के साथ अदा करनी होगी ।
 
नोट : यह योजना बच्चो की उच्च शिक्षा हेतु ही है। उम्र सीमा 0 से 10 वर्ष तक एचीवर्स प्लेटिनम (बालकों) एवं एचीवर्स पहचान (बालिकाओं) लिए है।