एचीवर्स किसान बांड
भारत मुख्यत: गावों का देश है |जनगणना विभाग के अनुसार भारत के ७० प्रतिशत आबादी गावों में रहती है | भारतीय किसानो का भारत के सकल औद्दोगिक उत्पाद में, बहुत बड़ा योगदान है| भारत के सामाजिक, आर्थिक विकास और उन्नति में भारतीय किसान का महत्वपूर्ण योगदान है |
उनके योगदान का नमन करते हुए है एचीवर्स क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड प्रस्तुत करते हैं "एचीवर्स किसान बॉण्ड" | इस बॉण्ड का उद्देश्य किसानो को आर्थिक सेवाएं देकर उनके जीवन में आर्थिक आधार प्रदान करके, एक अच्छा जीवन प्रदान करने का संजीदा प्रयास है |


 नियम व शर्तें : 
  1. परिपक्वता अवधि 7 वर्ष ।
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का दो गुना ।
  3. न्यूनतम जमा रुपये 25000/- एवं आगे 1000/-के गुणांक में ।
  जमा राशि पर ऋण सुविधा :
  1. 3 वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. 3 वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा ।
  3. ऋण पर ब्याज की गणना 18 प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से
  4. ऋण पर मासिक किश्त का भुगतान समय पर नही करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किश्त के साथ अदा करनी होगी ।
  समय पूर्व भुगतान सुविधा :
  1. समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध नहीं ।