एचीवर्स जनरल बांड |
 |
हर इंसान की, अपने भविष्य के लिए, एक योजना व एक सपना होता है| दीर्घकालीन भविष्य में बहुत सारी आशाएं भी होती है| अनुसाशन, साहस और अच्छी वित्तीय योजना, इंसान के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण तत्व साबित होते है |
सही अनुसाशन से अच्छी वित्तीय योजनाएं साकार हो पाती हैं, और इंसान अपने नामुमकिन से लगने वाले सपनो को भी हकीकत में बदलने की क्षमता हासिल कर लेता है | हर आम आदमी के लिए एचीवर्स क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड प्रस्तुत करते है जनरल बॉण्ड | |
|
नियम व शर्तें : |
- परिपक्वता अवधि 7 वर्ष 6 माह ।
- परिपक्वता पर जमा राशि का दो गुना ।
- न्यूनतम जमा रुपये 25000/- एवं आगे 1000/-के गुणांक में ।
|
जमा राशि पर ऋण सुविधा |
- 3 वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
- 3 वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा ।
- ऋण पर ब्याज की गणना 18 प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से
- ऋण पर मासिक किश्त का भुगतान समय पर नही करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किश्त के साथ अदा करनी होगी ।
|
समय पूर्व भुगतान सुविधा : |
- समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध नहीं ।
|