एचीवर्स चिल्ड्रन प्लान
 
विवरण नियम
स्कीम का नाम एचीवर्स प्लेटिनम (बालक) बॉण्ड एचीवर्स प्लेटिनम (बालिकाओं) बॉण्ड  
न्यूनतम राशि रूपये 25000 एवं आगे 1000 के गुणांक में
लोन सुविधा 6 वर्ष पश्चात
परिपक्वता पर 5 गुना 6 गुना
जमा राशि पर ऋण अधिकतम जमा राशि का 70% तक ऋण देये होगा
ऋण पर ब्याज जमा राशि के विरुद्ध ऋण पर ब्याज 18% वार्षिक मासिक चक्रवृद्धि दर से
ऋण पर मासिक किस्त पर भुगतान समय पर नहीं करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किस्त के साथ अदा करनी होगी|

 नोट:- यह योजना बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु है| उम्र सीमा 0 से 10 वर्ष तक एचीवर्स प्लेटिनम (बालको) बॉण्ड / एचीवर्स पहचान (बालिकाओं) बॉण्ड

  (सिर्फ 10 वर्ष तक के बच्चों के लिये)  

भारत में शिक्षा ने, सामाजिक सक्रियता व सामाजिक क्रान्ति लाने में एक महत्वपूर्ण कर्तव्य अदा किया है। अच्छी शिक्षा उज्जवल भविष्य के लिये, एक अहम कदम साबित होती है। भारत की स्वतंत्रता के 64 वर्षों बाद भी, विश्व के दूसरे बहुत से देशों की तुलना में भारत देश की व्यवस्था जनमानस की शिक्षा को, समुचित व व्यापक विस्तार करने में पूर्णतया सफल नहीं हुई है फिर भी यह हर्ष का विषय है कि हमारे देश के व्यावसायिक प्रशिक्षित युवा वर्ग की, अनेक क्षेत्रों में, विश्व स्तरीय साख व मांग है। यह तत्व हमारी सुदृढ़ शिक्षा प्रणाली को दर्शाता है।

एचीवर्स क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हर्ष और गौरव अनुभव करते हुए एक बहुत प्रेरणादायक व लाभकारी एज्यूकेशन बांड प्रस्तुत करते हैं, जिसका नाम है एचीवर्स प्लेटिनम (बालकों) बांड / एचीवर्स पहचान (बालिकाओं) बांड । यह बांड बच्चों को उनके मन चाहे क्षेत्र में, शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा और बच्चों के माता पिता के सपनों को साकार करने में भी एक अहम कदम साबित होगा।

मात्र 16 वर्षों में निवेश की रकम 5/6 गुनी
 नियम व शर्तें  : 
  1. परिपक्वता अवधि 16 वर्ष
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का पांच / छ गुना
  3. न्यूनतम जमा रुपये 25000/- एवं आगे 1000/-के गुणांक में ।
 जमा राशि पर ऋण सुविधा :
  1. 6 वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. 6 वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा । ऋण पर ब्याज 18 प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से ।
  3. ऋण पर मासिक किश्त का भुगतान समय पर नही करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किश्त के साथ अदा करनी होगी ।
  समय पूर्व भुगतान सुविधा :
  1. समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध नहीं ।
 
नोट : यह योजना बच्चो की उच्च शिक्षा हेतु ही है। उम्र सीमा 0 से 10 वर्ष तक एचीवर्स प्लेटिनम (बालकों) एवं एचीवर्स पहचान (बालिकाओं) लिए है।