एचीवर्स गृह लक्ष्मी महिला बांड
एचीवर्स गृह लक्ष्मी महिला बॉण्ड महिलाओं के लिए डिजाइन किये गए बॉण्ड प्रस्तुत करते हुए अत्यंत गौरान्वित महसूस करती हैं | महिला हर भारत की आधारशिला होती है| हमारे देश के प्रत्येक महिलाओं को बचत करने की आदत तो संस्कारों से मिल जाती है | और यही बचत महिलाओं के जीवन में आने वाले आर्थिक संकट में सहायक होती है. हर माँ अपने बच्चों की पाठशाला होती है और आने वाली पीढ़ी को सम्पूर्ण आधार प्रदान करती है |

भारतीय महिलाओं को नमन करते हुए एचीवर्स क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी खास तौर से महिलाओं के लिए डिजाइन की गयी योजना सहर्ष प्रस्तुत करती है | "एचीवर्स गृह लक्ष्मी महिला बॉण्ड" ताकि इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुद्ढ़ हो सके और उनमे एक नया आत्मविश्वास कायम हो सके|
मात्र 6 वर्ष 6 माह में निवेश की रकम दुगुनी
  नियम व शर्तें: 
  1. परिपक्वता अवधि 6 वर्ष 6 माह ।
  2. परिपक्वता पर जमा राशि का दो गुना ।
  3. न्यूनतम जमा रुपये 10000/- एवं आगे 1000/-के गुणांक में ।
  जमा राशि पर ऋण सुविधा :
  1. 3 वर्ष तक ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं ।
  2. 3 वर्ष पश्चात् जमा राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण देय होगा ।
  3. ऋण पर ब्याज की गणना 18 प्रतिशत वार्षिक , मासिक चक्रवृद्धि दर से
  4. ऋण पर मासिक किश्त का भुगतान समय पर नही करता है तो 2% जुर्माना राशि, अगली किश्त के साथ अदा करनी होगी ।
  समय पूर्व भुगतान सुविधा :
  1. समय पूर्व भुगतान सुविधा उपलब्ध नहीं ।